150+ Happy Birthday Wishes in Hindi
Happy Birthday Wishes in Hindi साल का यह एक ऐसा दिन हैं, जो सभी के लिए के खास होता हैं। इस दिन हमें अपने सगे सम्बाधिओ से ढेरो सारी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मिलती हैं।
हमने आपके लिए हैप्पी बर्थडे विशेस तैयर किये हैं। जिसे आप अपने मित्र, सगे – सम्बाधिओ को भेज सकते हैं। इस तरह की बधाई सन्देश आपको कही और नहीं मिलेगी। उम्मीद करते है की आपको यह पसंद आएंगे।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
“Happy Birthday”
Motivational Quotes in Hindi
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
“जन्मदिन मुबारक”
Life Quotes in Hindi
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएं”
दुआ है कामयाबी की हर सिखर पर आप का नाम होगा,
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,
बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
“Happy Birthday”
Happy Birthday Status
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
“जन्मदिन मुबारक”
दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।
“Happy Birthday”
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
“जन्मदिन मुबारक”
Birthday Shayari
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहान के सारे नजारों कि कसम,
आपसे प्यारा वहाँ भी ना होगा।
“Happy Birthday”
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।
“जन्मदिन मुबारक”
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
ख्वाहिशों के समुद्र के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हम सफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ,
हर ख़्वाहिश कबूल हो।
“जन्मदिन मुबारक”
Birthday Quotes in Hindi
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”
ऐसी क्या दुआ दूँ,
आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है,
मेरी सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”
हमेशा हस्ते रहो आप हजारों के बिच,
हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बिच
हमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।
“Happy Birthday”
Birthday Wishes for Brother in Hindi
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं,
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से
भी अनमोल हैं भैया मेरा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
मैं खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा भाई मिला,
जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,
आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं।
मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो,
मिले आपको सब कुछ,
चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहान तुम्हे,
अगर आज तुम मांगो
आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान तुझे।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
लिख दूँ उम्र तुम्हारी आसमान के तारों से,
रास्ता सजा दूँ तुम्हारा फूलों से बहारों से,
जन्मदिन की महफिल हो सबसे खास,
उस महफिल को सजा दूँ मैं खूबसूरत नजारों से।
हैप्पी बर्थ डे भाई
आज का दिन बड़ा खास है,
खुशनसीब है जो तुम्हारे पास है,
वैसे तो सब कुछ है आपके पास,
फिर भी किसी चीज की कमी ना हो,
यही खुदा से अरदास है।
Happy Birthday Brother
Birthday Wishes for Sister in Hindi
जन्मदिन मुबारक बहना,
तुम्हारा क्या कहना,
तुम खुद हो खुशियों का गुलाब,
खुश रहो यह दुआ करता है नवाब।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।
Happy Birthday My Sweet Sister
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी बहना हैं।
जन्मदिन मुबारक़ मेरी बहना
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister
प्यारी बहना,
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई,
हेप्पी बर्थ डे बहना
सदा हँसती रहना।
Happy Birthday My Lovely Sister
सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
और हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहें,
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना
तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी भर,
ऎसी दिल से दुआ है हमारी,
हर सुबह और हर शाम जिन्दगी
सदा महकती रहे तुम्हारी।
Happy Birthday My Dear Sister
Birthday Wishes for Friend in Hindi
दोस्त है तू मेरा सबसे न्यारा, सबसे प्यारा,
आज तेरा जन्मदिन है मेरे यारा,
मेरी खुशी का नहीं है कोई ठिकाना,
कबूल हो तुम्हारी सभी इच्छाए,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन
मुबारक हो मेरे यारा।
सबसे अलग है दोस्ती हमारी,
सबसे खास है दोस्ती हमारी,
कौन कहता है ख़्वाहिशे सब कुछ होती है,
मेरे लिए ख्वाहिशों से भी अनमोल है दोस्ती हमारी।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
लाखो फूल खिले तेरी खिदमत में,
करोड़ों खुशियाँ हो तेरे कदमों में,
मुबारक हो जन्मदिन मेरे प्यारे दोस्त,
हर कामियाबी हो तेरे जीवन में।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few,
छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu,
जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu,
ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You,
ये Special Message है Just for You.
Happy Birthday to my dear Friend.
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान जिंदगी में इतना हसाए आपको।
हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
दोस्त तो मेरा है सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरी भी नज़र ना लगे तुझे कभी,
उदास ना हो तेरा ये चेहरा,
जो बड़ा है प्यारा।
जन्मदिन की बधाई दोस्त
Birthday wishes for wife in Hindi
जन्मदिन का सबसे मीठा केक भी इतना मीठा
नहीं हो सकता जितनी मीठी तुम हो।
मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Happy Birthday My Wife.
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो,
इस खूबसूरत लम्हे में साथ होने के लिए तहे दिल से शुक्रिया।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मंजिल भी तुम हो मेरी,
तलाश भी तुम हो मेरी,
जिंदगी की हर ख्वाहिश,
हर ख़ुशी तुम हो मेरी।
Happy Birthday My lovely Wife.
एक प्यारा सा एहसास हो आप,
हमारे दिल के बेहद पास हो आप,
आपको मिले इस जहान की सारी खुशियाँ,
क्योंकी हमारे लिए सबसे खास हो आप।
Happy Birthday Dear
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो।
जन्मदिन की बधाई।
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं,
आज के दिन के लिए मैं शुक्र गुजार हूँ,
उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें
इस जमींन पर भेजा।
हैप्पी बर्थ डे
तोहफे में चाँद दूँ या दूँ सितारे,
जन्मदिन पर ऐसा क्या दूँ,
ये मुझसे पूछे सारे,
अगर जिन्दगी तुम्हारे नाम करू तो वो भी कम है,
तुम्हारी झोली में भर दू हर पल खुशियाँ मैं तुम्हारे।
Happy Birthday Dear
Birthday wishes for husband in Hindi
मेरी ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि मेरी ज़िन्दगी तुमसे ही है।
Happy Birthday my Hubby.
तुम से ही है सुबह मेरी,
तुमसे ही मेरी शाम है,
तुम से ही है दुनिया मेरी,
तुमसे ही मेरी पहचान है।
हैप्पी बर्थडे माय लविंग हस्बैंड
आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान और
आपकी मुस्कान से ही मेरी शान है,
क्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में,
आप में ही मेरी जान है।
Happy Birthday Dear
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है,
उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान।
Happy Birthday Dear
आज का खास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिंदगी के साथ जो आयी है खुशियाँ खूब सारी,
वो खुशियों कि बहार मुबारक हो आपको।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मेरे हिस्से की भी खुशियाँ तुम्हारे हिस्से में आए,
हर वर्ष जोश और उल्लास से जन्मदिन मनाए,
तुम्हारी चाहत के बिना मुझे नहीं चाहिए कुछ और,
मेरी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं।
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़
Last Words: दोस्तों कैसा लगा हमारा Birthday wishes quotes हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपनी राय आवश्यक दें कि हम अपने आप को कैसे और बेहतर बना सकें धन्यवाद।
Sharing is caring 💕 don’t forget to share this post on Tumblr !